श्री मानस महायज्ञ में दर्शन करने पहुंचे मंत्री टंकराम वर्मा, राम भजन से बांधा शमा

हेमंत बघेल/संवाददाता

बलौदाबाजार। नगर के हृदय स्थल यज्ञ परिसर दशहरा मैदान में 15 जनवरी से 25 जनवरी तक अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित श्री मानस यज्ञ में बलौदाबाजार विधायक एवं राजस्व, खेल कूद, आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा ने यज्ञ भगवान एवं यज्ञाचार्य पंडित द्वारिका प्रसाद शास्त्री सहित पुरोहितों का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा यज्ञ के यजमान सुनीता प्रेम नारायण केशरवानी, सविता शिव प्रकाश तिवारी, युक्ति गार्गी शंकर बाजपेयी एवं यज्ञ समिति के सभी सदस्यों तथा सहयोगियों का विश्व कल्याण के लिए प्रति वर्ष किए जाने वाले धार्मिक एवं वृहत आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया | यज्ञ के चतुर्थ दिवस संध्या यज्ञ स्थल दशहरा मैदान बलौदाबाजार में चल रहे भव्य दिव्य महायज्ञ में मंत्री टंकराम वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आशोक जेन विजय केशरवानी एवं कार्यकर्ताओं का यज्ञ समिति के सदस्यों विवेक आनंद तिवारी, मोतीलाल वर्मा, महेंद्र वर्मा, सपन केशरवानी, संजय नारायण केशरवानी, प्रमोद शुक्ला, खोडस कश्यप, सुरेंद्र जायसवाल,प्यारे लाल सेन, कृष्ण कुमार वर्मा, मोरध्वज श्रीवासतव, संतोष वैष्णव,बुधराम अग्रवाल, प्रताप राय,नवनीत अग्रवाल, कृष्णानन्द अग्रवाल, नीलम दीक्षित, महेश ठाकुर, आशीष मिश्रा, राजेश साहू, सुन्दर साहू, विनय गुप्ता, अमीत केशरवानी, लक्ष्मेंद्र अग्रवाल, राजेश केशरवानी, गजेंद्र देवांगन, आयुष बरनवाल, वासुदेव ठाकुर आदि के द्वारा श्रीफल शाल श्रीराम दरबार भेंट कर एवं माला पुष्प पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया मंच का संचालन करूना शंकर तिवारी द्वारा किया गया मंत्री जी द्वारा सदस्यों की मांग पर राम भजन प्रस्तुत किया प. शास्त्री जी ने मंत्री टंकराम वर्मा से यज्ञ स्थल को स्थाई रूप से सनातन धर्मियों के द्वारा किए जा रहे प्रवचन पूजा पाठ यज्ञ आदि के लिए सुरक्षित करने की मांग रखी आभार व्यक्त करते हुए मोतीलाल वर्मा ने 22 जनवरी को मंत्री जी से कार्यक्रम में सम्मिलित होने एवं इसी प्रकार प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले यज्ञ में सहयोग करने का आग्रह किया