नगर भ्रमण पर पहुंचे मंत्री दुर्गा पंडालों में किया देवी दर्शन

डूमरकछार/पौराधार – मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल के द्वारा दौरा कार्यक्रम के अनुसार 10 अक्टूबर को नगर परिषद डूमरकछार मे नगर भ्रमण पर पहुंचे थे,जिनका स्वागत दुर्गा पूजा समिति मुख्य पण्डाल पौराधार, ओल्ड झीमर, न्यू कॉलोनी, इन्द्रानगर द्वारा किया गया ।इसके उपरांत मंत्री श्री जायसवाल द्वारा निकाय अंतर्गत दुर्गा पण्डाल मे कमेटी टीम, भक्तजन, श्रध्दालुजनो के सांथ देवी मां के दर्शन कर, पूजा आरती मे शामिल हुए , क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए उन्होंने भगवान से प्रार्थना की।