नाबालिक ने अपने तेज़ रफ्तार बाइक के चपेट में लिया दंपत्ति को, तीनों रेफर

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ / जांजगीर जिले के नगर पंचायत पामगढ़ के ससहा मार्ग में भवानी पेट्रोल पंप के पास नाबालिक ने अपने तेज रफ्तार बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मारी जिससे दंपत्ति के हाथ पैर हुआ चकनाचूर, कई गंभीरें चोटे आई, नाबालिक का बाइक लगभग 150 मीटर दूर सड़क से घसीटता हुआ जा रुका नाबालिक को भी कई चोट आई इतना तेज रफ्तर में था ।
गुजरते राहगीरों के मदद से तुरंत 108 को सूचना कर बुलाया गया । जिससे दोनों दंपत्ति पति – पत्नी को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ ले जाया गया, जहां तीनों का उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया, घटना में नाबालिक पल्सर NS 160 में था और पति-पत्नी एक्सेल 100 (नूना) में थे। ।
मौके पर पामगढ़ थाना पुलिस भी घटना स्थल पहुंचे तथा घटनाग्रसित दोनों बाइक को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।