धनगांव में मितानीन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका का किया गया सम्मान

पंकज कुर्रे
पामगढ़। ग्राम पंचायत धनगांव में मितानीन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम की सरपंच श्रीमती समृद्धि भूपेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर ग्राम की सभी मितानीन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका जिसमे ममता बघेल, गीता बंजारे,छाया लहरे सहायिका शकुन बाई, राधिका,शुभमती पाटले, मितानीन पार्वती बर्मन, रेखा दिवाकर, शशिकला बघेल, उषा वैष्णव, लता बघेल को साड़ी एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन सचिव प्रमिला बर्मन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ब्लाक समन्वयक माखन आर्ले, उपसरपंच रेशम खुंटे, रमेश यादव,शिवरात्रि बधेल,लालू यादव,हुलास साहू प्रशिक्षक प्रगति कांत उपस्थित थे ।