ग्राम पंचायत भैंसो में मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। ग्राम पंचायत भैंसो में मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम के बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

जिसमें मुख्य रूप से ग्राम पंचायत भैंसों सरपंच आकाश सिंह ,संतोष सिंह अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति भैंसो ,संजय सिंह पूर्व सरपंच भैंसो, अग्नि सिंह पूर्व सरपंच भैंसो, लखन सिंह, पंकज सिंह, अनुराग सिंह सचिव मनोज रात्रे सहित मितानिन उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े