बीच सड़क पर पुलिसकर्मियों पर भड़के विधायक: ग्रामीणों ने जांच के नाम पर अवैध वसूली का लगाया था आरोप

(देवेश साहू)
बलौदाबाजार। रविवार को कसडोल विधायक बीच सड़क में यातायात पुलिसकर्मियों पर भड़क पड़े। वजह थी ग्रामीणों की अवैध वसूली की शिकायत। दरअसल बलौदाबाजार–कसडोल मार्ग पर ग्राम डोंगरीडीह-डोंगरा के पास नेशनल हाईवे पर पुलिस द्वारा वाहनों की अनियमित जांच कर ग्रामीण महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों से जांच के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत ग्रामीणों ने विधायक से की थी जिस पर विधायक मौके पर पहुंचे थे।
मौके पर पहुंचकर विधायक ने देखा कि ग्रामीण पुलिस की दहशत की वजह से सड़क पर खड़े थे। सड़कों में वाहनों की लंबी कतार लगी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस केवल दो पहिया वाहनों की जांच करती है और जांच के नाम पर अवैध वसूली करती है। रोजी मजदूरी करने वाले, अस्पताल जाने वाले महिलाओं, बुजुर्गों को भी जांच के नाम पर परेशान कर मनमाने राशि वसूल की जाती है।
“निष्पक्ष जांच करे पुलिस: विधायक”
मौके पर पहुंच कर कसडोल विधायक संदीप साहू जांच कर रहें पुलिसकर्मियों पर भड़के और कहा कि क्षेत्र की जनता की शिकायत मिली है। जांच के नाम पर महिलाओं, लड़कियों, बुजुर्गों और अस्पताल जाने वाले लोगों को परेशान कर अवैध वसूली की जा रही है। ये मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। आप निष्पक्ष हर वाहनों की जांच करिए इसमें सभी सहयोग करेंगे। लेकिन सिर्फ ग्रामीणों को निशाना बनाएंगे तो यह नहीं चलेगा।
“ओवरलोडेड ट्रक व चार पहिए की नहीं होती जांच”
नेशनल हाईवे 130 बी पर ओवर लोडेड भारी वाहन तेज रफ्तार से बेलगाम दौड़ती रही है। ट्रक ड्राइवरों द्वारा लापरवाही पूर्वज वाहन चलाया जाता है जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है। इन वाहनों की पुलिस ना ही जांच करती है और ना ही इन पर कोई कार्रवाई होती है। वही चार पहिए वाहनों की भी जांच पुलिस द्वारा नहीं की जाती। इससे साफ जाहिर है कि पुलिस केवल दो पहिए चालक ग्रामीणों को निशाना बना रही है। इधर सूत्रों की माने तो ओवरलोड भारी वाहनों से यातायात और स्थानिय पुलिस की लंबी चौड़ी सेटिंग है, जिसका हिस्सा हर माह मिल जाता है, इसलिए इन बेलगाम हाइवा, ट्रक और बलकरों पर कार्रवाई नही किया जाता। सूत्रों ने यहाँ तक दावा किया है कि कसडोल विधानसभा के राष्ट्रीय राजमार्ग के लहौद और अमेरा में भी आरटीओ जांच के नाम पर सिविल में निजी रखें लोगों के द्वारा लाखों की वसूली की जा रही है, अगर इन सरकारी वसूलीबाजो पर इनके रखें लोगों के नंबर का कॉल डिटेल्स निकाला जाये तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। फिलहाल विधायक संदीप साहू ने जिला पुलिस अधीक्षक से जांच के बाद कार्रवाई की मांग किया है।