MLA देवेंद्र यादव की 13 दिनों की बढ़ी रिमांड, 30 सितंबर तक जेल में ही रहेंगे विधायक

(हेमंत बघेल)
बलौदाबाजार। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव (MLA DEVENDRA YADAV) की आज पेशी के बाद बड़ा अपडेट सामने आया है, जानकारी के अनुसार कोर्ट के पेशी के बाद विधायक को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर पुनः भेज दिया है, उल्लेखनीय है कि 30 सितंबर तक जेल में ही न्यायिक रिमांड पर रहेंगे। आज सीजेएम कोर्ट में विडियो कांग्रेसिंग के माध्यम से विधायक की पांचवी बार पेशी हुई थी आपको बता दे कि आगजनी और हिंसा मामले में 17 अगस्त से सेंट्रल जेल रायपुर में बंद है, इधर विधायक के अधिवक्ता ने पुलिस के द्वारा अभियोग पत्र प्रस्तुत नही करने का विरोध किया है, इधर कोर्ट ने 30 सितंबर तक पुलिस को अभियोग पत्र प्रस्तुत करने निर्दशित किया है।