MLA देवेंद्र यादव की 9 दिनों की बढ़ी रिमांड, 17 सितंबर तक जेल में ही रहेंगे विधायक, अधिवक्ता ने क्या कहा देखिये…

(भानु प्रताप साहू)

बलौदाबाजार। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव (MLA DEVENDRA YADAV) की आज पेशी के बाद बड़ा अपडेट सामने आया है, जानकारी के अनुसार कोर्ट के पेशी के बाद विधायक को 9 दिनों की न्यायिक रिमांड पर पुनः भेज दिया है, उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर तक जेल में ही न्यायिक रिमांड पर रहेंगे। आज सीजेएम कोर्ट में विडियो कांग्रेसिंग के माध्यम से विधायक की चौथी बार पेशी हुई थी आपको बता दे कि आगजनी और हिंसा मामले में 17 अगस्त से सेंट्रल जेल रायपुर में बंद है, इधर विधायक के अधिवक्ता ने जमानत याचिका भी कोर्ट में पेश किया, हालांकि जानकारी के अनुसार समय अधिक होने के कारण इस पर आदेश कल देने की बात न्यायालय ने कहा है।

 

इन्हें भी पढ़े