विधायक संदीप साहू अपने समर्थकों के साथ मृतक परिवार से किया मुलाकात, कलेक्टर से परिवार की रखेंगे बात, मृतक की पुत्री ने बताया हथियार लेकर पहुँचे थे आरोपी

(हेमंत बघेल)

कसडोल। कसडोल के ग्राम छरछेद में बीते गुरुवार को हुई एक ही परिवार के 4 लोगो की टोनही के शक में हत्या मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आपको बता दे कि 2 बहन 1 भाई और 11 माह के दुधमुहे बच्चे की निर्मम हत्या कर दिया गया था।

पुलिस ने इस मामले पर 1 नाबालिक सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, हत्या का मामला अब पूरे प्रदेश के राजनीतिक गलियारों का विषय बन गया है। कई राजनीति दलों की टीम मृतक परिवार से मुलाकात करने ग्राम छरछेद पहुंचे रहे बीते दिवस निषाद समाज के प्रदेशाध्यक्ष और गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद सहित समाज के कई बड़े पदाधिकारी पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे उसके बाद मंगलवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोपाल साहू भी पहुंचे थे। इधर मृतक की नाबालिग पुत्री निशा ने मीडिया को बताया कि आरोपी हथियार लेकर पहुँचे थे अगर वह छिप नही पाती तो आज उसकी भी मौत हो गया होता। बुधवार को कसडोल विधायक संदीप साहू भी परिवार से मिलकर पूरी घटना का जायजा लिया। साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज से मृतक के परिवार के सदस्यो से दूरभाष के माध्यम से बात करवाया और पीड़ित पक्षों की मांग को लेकर कलेक्टर से मुलाकात करने को कहा। साथ ही विधायक श्री साहू ने कहा कि सबसे पहले मेरे समाज के प्रमुख लोगो से बात हुई थी और हमारे निषाद समाज उसके सभी जो विधायक है उन लोग भी परिवार से मिलने आए थे और कही न कही बहुत ही दर्दनाक घटना है एक ही परिवार के चार लोगो की हत्या हो चुकी हैं और तीन परिवार इसमें दो बहन एक भाई कही न कही तीन परिवार के जो बच्चे अनाथ हो गए हैं बहुत ही गरीब लोग है सीधे साधे लोग है अपनी बातो को अभी प्रशासन के समक्ष रखे हैं और मेरे सामने भी रखे हैं और कल ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी परिवार के सदस्यो से मैने बात करवाया था सांत्वना दिया जो भी बाते हो उसे बताना करके और आज हमारे जो कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से भी टेलीफोन की चर्चा इस परिवार से करवाई है, हम लोग कलेक्टर से मिलने जा रहे हैं जो भी इन्होंने मांग रखी है उन बातों को वहां तक रखेंगे और जो कानूनी कार्यवाही है जो छूट गया है जो बातें आ नहीं पाई है उसको हमने टीआई साहब को बताया था कि अच्छे से जांच करे।

इन्हें भी पढ़े