MLA संदीप साहू ने प्राथमिक कृषि सहकारी समिति हटौद का किया औचक निरीक्षण, किसानों की खाद समस्या पर जताई चिंता

(हेमंत बघेल)

कसडोल। विधानसभा क्षेत्र कसडोल के विधायक संदीप साहू ने गुरुवार को ग्राम पंचायत हटौद स्थित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों को डीएपी खाद की लगातार हो रही कमी पर गहरी चिंता व्यक्त की और अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। हाल के दिनों में किसानों को उनकी फसल की बुवाई और अन्य कृषि कार्यों के लिए डीएपी खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से खेतों की तैयारी और बुवाई में विलंब हो रहा है, जिससे आगामी फसल की उत्पादकता पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है विधायक संदीप साहू ने सहकारी समिति में उपस्थित अधिकारियों से खाद आपूर्ति की स्थिति की जानकारी ली और स्टॉक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि किसानों को किसी भी स्थिति में उर्वरक खाद की कमी न हो और आवश्यकतानुसार तुरंत पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

श्री साहू ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि खाद वितरण में पारदर्शिता बरती जाए और किसानों को उनकी जरूरत के अनुसार समय पर खाद उपलब्ध कराया जाए, ताकि कृषि कार्यों में कोई बाधा न आए।

इन्हें भी पढ़े