गरबा की खनक पर थिरके विधायक संदीप साहू, 400 प्रतिभागियों के साथ 1 घंटे तक किया गरबा, पुरुस्कार भी किया वितरण

(हेमंत बघेल)
कसडोल। नगर में आयोजित (Garba program) गरबा कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे कसडोल विधायक संदीप साहू गरबा की खनक पर खुद को थिरकने से रोक नही पाए।
आपको बता दे कि नगर के पारस नगर सेक्टर 2 कसडोल में त्रिदिवसीय गरबा कार्यक्रम का आयोजन दुर्गा नवरात्र सांस्कृतिक आयोजक समिति के तत्वावधान में किया जा रहा था जिसमें तकरीबन 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
इस दौरान विधायक भी समिति की आग्रह पर पहुँचे थे लेकिन गरबा के रंग में रंगे विधायक ने उत्कृष्ट आयोजन पर समिति के पदाधिकारियों को धन्यवाद देने के साथ गरबा कार्यक्रम की सराहना भी किया। इस दौरान विधायक ने प्रतिभागियों को पुरुस्कार भी वितरण किया।