MLA संदीप साहू ने किया मिनी माता कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण, शैक्षणिक व्यवस्था की लिया जानकारी, विद्यार्थियों से किया संवाद
(रौनक साहू)
कसडोल। नगर में स्थित मिनी माता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को विधायक संदीप साहू ने औचक निरीक्षण कर विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षाओं का दौरा किया शिक्षकों और छात्राओं से मुलाकात की तथा पढ़ाई और सुविधाओं की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान विधायक साहू ने छात्राओं से सीधे संवाद करते हुए उनकी पढ़ाई पुस्तक वितरण मध्यान्ह भोजन, पेयजल और साफ-सफाई संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में पूछताछ की छात्राओं ने उन्हें अपनी बातों से अवगत कराया, जिनमें कुछ कमियों की ओर भी ध्यान आकर्षित किया गया।
विद्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था, शौचालय की स्थिति, कक्षाओं की मरम्मत और शिक्षकों की उपस्थिति जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं का उन्होंने बारीकी से अवलोकन किया निरीक्षण में कुछ स्थानों पर सुविधाओं की कमी तथा मरम्मत की आवश्यकता को देखते हुए उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इन कमियों को दूर किया जाए।
विधायक संदीप साहू ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना मेरी प्राथमिकता है विद्यालयों में बच्चों को समुचित वातावरण मिलना चाहिए ताकि वे निर्बाध रूप से शिक्षा प्राप्त कर सकें उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कसडोल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय में शिक्षा संबंधी आवश्यक संसाधनों की पूर्ति के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष दयाराम वर्मा, श्रीमती गायत्री कैवर्त, योगेश बंजारे, चंदन साहू उपस्थित रहे।



