विधायक संदीप साहू मातर उत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए

(नीलकमल आजाद)

कसडोल। विधानसभा के पलारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लटेरा में बाल गोपाल युवा फाऊडेसन द्वारा आयोजित मातर उत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कसडोल विधायक संदीप साहू शामिल हुए इस दौरान साहू समाज के पदाधिकारी व ग्राम पंचायत लटेरा के पदाधिकारियों ने पुष्प माला से मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया मातर उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मां लक्ष्मी माता जी के चित्र पर पूजा अर्चना करने पश्चात राजगीत के साथ प्रारंभ हुआ इस दौरान मुख्य अतिथि संदीप साहू ने कहा कि साहू समाज प्रगतिशील समाज है इसे पूरे भारत में एक संगठित समाज के रूप में जाना जाता है हम सभी को माता राजिम कबीर दास साहेब गुरु घासिदास बाबा के बताए संदेशों का अनुसरण करना चाहिए।सभी युवाओं को शिक्षा के लिए आगे आने के लिए प्रेरित कर पलारी विकास खंड बोहाडीह के भारती मारकंडे एस आई पद पर चयनित होने पर सम्मान किया। दसवीं एवं बारवी कक्षा के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का भी मातर उत्सव कार्यक्रम में सम्मान किया गया। कार्यक्रम का अभार तहसील साहू संघ अध्यक्ष रोहित साहू ने किया।

इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष हितेंद् ठाकुर रोहित साहू,जनपद अध्यक्ष खिलेंद वर्मा कांग्रेस जिला महामंत्री अश्विन जिला पंचायत सदस्य सुमित्रा घृतलहरे वर्म नीलकमल आजाद प्रवीण धुरंधर मनीष चंद्राकर सरपंच रवि बंजारे सहित ग्राम वासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे