गबौद में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक संदीप साहू

नीलकमल आजाद

पलारी। विकासखंड अंतर्गत ग्राम  गबौद में शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला में आयोजित संकुल एवं शाला स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कसडोल विधानसभा के लोकप्रिय विधायक विधायक संदीप साहू शामिल हुए।

गबौद में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक संदीप साहू
गबौद में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक संदीप साहू

इस दौरान विधायक के द्वारा नव प्रवेशी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर स्वागत किया। नव प्रवेशी छात्रों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक और गणवेश वितरण किया। प्रवेश उत्सव के दौरान शाला में प्रवेश लेने के लिए स्वागत व अभिनंदन कर उज्जवल भविष्य की कामना की। संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव पर सुंदरावन संकुल के समन्वयक और छ्ग संकुल समन्वयक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम राय ने अपने पिता  फेरु राम राय और माताजी  रुपौतीन राय के जन्मदिन के शुभ अवसर पर सभी छात्रों को न्यौता भोज कराया।

विधायक एवं उपस्थित सभी अतिथियों ने जन्मदिन के शुभ अवसर पर दोनों को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई दी।कार्यक्रम मे केक काटकर सभी उपस्थित लोगो को मिठाई खिलाकर मुह मिठा कराया। कार्यक्रम में संकुल समन्वयक के द्वारा संकुल की उपलब्धि एवं शिक्षको के द्वारा किये जा रहे नवाचार एवं संकुल की उपलब्धि के बारे में विस्तार से बताया।

विधायक महोदय के द्वारा शाला के लिए 2 लाख रु की रंगमंच की घोषणा की। छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुमित्रा घृतलहरे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनिल कुर्रे, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश महेश्वरी यशवंत बांधे, नीलकमल आजाद, घनश्याम वर्मा, सरपंच नानक वर्मा, विष्णु बंजारे, फेरु राम राय, रुपौतीन राय,एवं संकुल सुंन्द्रावन समन्वयक और संकुल समन्वयक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम राय, अशोक साहू, दानेस्वर साहू, दया ध्रुव, कौशिल्या सोंनकेवरे, भेखलाल साहू, तुलाराम मनहरे, ओमप्रकाश कुर्रे, पुरण लाल साहू, अन्नपूर्ण ध्रुव, सावित्री वर्मा, भुवन लाल कोशरिया, सोनू सिह राजपूत, दिलीप वर्मा, कामदेव चक्रधारी, पवन मांडले, रजत टोप्पो, शिव बघेल, भूनेश्वर वर्मा, शाला विकास समिति के समस्त सदस्य, पालक और बड़ी संख्या में ग्रामीण, छात्र छात्राएं, समस्त स्कूलों से शिक्षक शिक्षिकागण एवं बड़ी संख्या में पालकगण व छात्र छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विक्रम राय, भेखलाल साहू और तुलाराम मनहरे ने किया। आभार व्यक्त ग्राम पंचायत के सरपंच नानक वर्मा ने किया।