3 दिवसीय सतगवां भदराधाम सतनाम मेले का विधायक शेषराज हरबंश ने किया शुभारंभ , मेला समिति के लोगों ने किया आत्मीय स्वागत

(शनि सूर्यवंशी/पंकज कुर्रे)
पामगढ़। पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश ने सोमवार को जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम भदरा में तीन दिवसीय 17 से 19 मार्च तक सतगवां सतनाम मेले का शुभारंभ किया। मेले में पहुंचने पर मेला समिति व ग्रामीणों ने विधायक शेषराज हरबंश का आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक शेषराज हरबंश ने जैतखाम के नीचे बने गुरु गद्दी की पूजा-अर्चना कर संत समाज के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। अपने उद्बोधन में विधायक ने आत्मीय स्वागत के लिए अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए मेला समिति व ग्रामीणों को धन्यवाद दिया। संबोधन में आगे उन्होंने ने गुरु घासीदास बाबा के आदर्श सिद्धांतों उद्देश्यों के बारे में उपस्थित समाज जन समुदाय को विस्तार से संबोधित किया। उन्होंने भदरा धाम में मूलभूत सुविधाओं एवं भदरा धाम के विकास के लिए 15 लाख रुपए देने की मंच से घोषणा की । और हर संभव मदद के लिए मेला समिति को आश्वस्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भदरा धाम मेला समिति के अध्यक्ष देवनारायण खोटेल, भदरा सरपंच बिंदु रवि काठे, कुटराबोड सरपंच पुष्कर दिनकर , डूडगा सरपंच सुनील खांडेकर , मुड़पार (ब) दिलेश्वरी विश्वनाथ ज़ाहिरे, पचरी हेडसपुर सरपंच अनिल दिवाकर , पुरुषोत्तम दिव्य , नीरज खूंटे, विभीषण पात्रे रोहित रत्नाकर पामगढ़ मनोबल जाहिरे थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा सहित मेला समिति के सदस्यगण सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन आसपास के लोग उपस्थित रहे।