मनरेगा का नाम बदला, विरोध में आज कांग्रेस का हल्लाबोल प्रदर्शन
रायपुर। मनरेगा योजना का नाम बदलने के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी। यह धरना कुछ ही देर में रायपुर के आजाद चौक स्थित गांधी प्रतिमा के सामने शुरू होगा।
धरना प्रदर्शन में रायपुर शहर ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मनरेगा जैसी जनहितकारी योजना का नाम बदलना गलत है और इसका विरोध किया जाएगा। मौके पर पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रहेगा।


