बलौदाबाजार घटना से बाहर आने पर मोहन बंजारे का भब्य स्वागत किया

(नीलकमल आजाद)
पलारी। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन बंजारे, सहित चार सदस्य रिहा हो गये है ,इसी तरह युवा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश बंजारे,( दूर्ग जेल में प्रक्रिया धीन )महासमुंद जिलाअध्यक्ष श्रीविजयबंजारे( जगदलपुर जेल में प्रक्रियाधीन )
गरियाबंद जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री हेमंत सांग रायपुर जेल से रिहा हो गए हैं इस तरह कुल 14 समाजिक कार्यकर्ता साथियों का हाईकोर्ट के आदेश से जमानत पर रिहा हो रहे हैं । बलौदा बाजार जेल से रिहा होकर बाहर निकलने पर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद भतपहरी जी, प्रदेश संरक्षक विनोद भारती जी,सेवा निवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अग्रलाल जोशी जी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री शंकर सोनवानी जी, प्रदेश प्रवक्ता श्री रघुनाथ भारद्वाज जी, प्रदेश कार्यकार्यसमिति सदस्य श्रीमती द्रौपदी जोशी जी,महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुश्री अंजली बरमाल जी, महासचिव श्रीमती सुशीला सोनवानी जी, श्रीमती शांति देवी, बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष देवेन्द्र चतुर्वेदी विक्रम राय अपने पुरे जिला के सैकड़ों पदाधिकारियों के साथ फुल माला से स्वागत किया पश्चात,नैनदास स्मृति समाजिक भवन के गुरूद्वारा में पूजा अर्चना कर कार्यकर्ताओं ने ससम्मान घर तक लेकर गये ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद भतपहरी जी ने कहा कि हमने विगत आठ माह से जेल में निरुद्ध निर्दोष सभी लोगों को रिहाई करवाने के लिए तन मन धन से लगातार हर सम्भव प्रयास किया ,हमें सुप्रीम कोर्ट /हाईकोर्ट पर विश्वास था उनके निर्णय का तहे दिल से स्वागत करते हैं जिसके कारण हाईकोर्ट से जमानत मिला ।जब तक सभी साथियों का रिहाई नहीं हो जाता हमें संयुक्त प्रयास जारी रखना होगा । प्रदेश के सतनामी समाज,और पिडित परिवार काफी धैर्य और संयम का परिचय दिया इसके लिए धन्यवाद,आगे भी हम शांतिपूर्ण तरीके से रिहाई करवाने का काम करेंगे। प्रदेश संरक्षक श्री विनोद भारती ने कहा कि समाज के अधिवक्ता साथियों ने जबरदस्त समाजिक भावना के साथ निरंतर काम कर रहे हैं जो सराहनीय है और उनके काम का सम्मान करते हैं । इस मामले में हमने सभी आवश्यक प्रयास किया।आज रिहाई की शुरुआत होने पर पुरे सतनामी समाज खुशी महसूस कर रहा है।जब तक समाज के सभी लोग जेल से रिहा नहीं हो जायेंगे तब तक हमारा प्रयास जारी रहेगा । प्रगतिशील संगठन के
महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सुश्री अंजली बरमाल ने कहा हमारे भाईयों को बाहर निकालना हमारी आज की पहली प्राथमिकता है।