मोहतरा (क) स्कूल में शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया, ग्राम में निकाली गई रैली

(हेमंत बघेल)
कसडोल। विकासखंड कसडोल के ग्राम मोहतरा (क) संकुल मोहतरा में मंगलवार को शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा गांव में रैली निकालकर लाउडस्पीकर द्वारा नारा लगाकर गांव के लोगो को अपने बच्चों को जो 6 वर्ष या अधिक आयु को अनिवार्य रूप शाला में प्रवेश कराने हेतु प्रेरित किया गया। ग्राम में रैली महामाया चौक से गुरुघासीदास भवन मार्ग से होते हुए शाला भवन पहुंचे।रैली में सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ सहभागिता दिखाई। शाला भवन में रैली उपरांत सभा में मुख्यतिथि के रूप में ग्राम पंचायत के सरपंच आदरणीय रामफल कैवर्त्य, विशिष्ट अतिथि फ़िरत राम कैवर्त्य, बृज लाल यादव, दिनेश पैकरा, वेदराम जी अध्यक्षता रश्मि लकड़ा प्रभारी प्रधान पाठक ने किया।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष पूजन कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया। तत्पश्चात बच्चों को तिलक लगाकर, पुस्तक वितरण कर बच्चों का विद्यालय में स्वागत किया गया। उद्बोधन की कड़ी में मुख्य अतिथि रामफल कैवर्त्य ने बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण एवं संस्कार के साथ शिक्षा ग्रहण करने एवं पालको को निरंतर अपने बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने की बात कही। कार्यक्रम में सुनीता चेलक, कामिनी किरण साहू सहायक शिक्षक ,गजेन्द्र श्रीवास सफाई कर्मी, बद्रिका कर्ष, सोनई बाई एवंतिजमत ध्रुव का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन शांति कुमार साहू सहायक शिक्षक ने करते हुए सरपंच एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।