सड़कों पर दुर्घटना का शिकार हो रही गौ माताएं, सुध लेने वाला कोई नही

(मानस साहू)

कसडोल। क्षेत्र के सड़को में गौमाताओ की मौत लगातार हो रही है जिस पर अब तक किसी सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई है, कांग्रेस सरकार द्वारा गांव गांव में गोठान तो बना दिया गया पर कभी वहा एक भी गाय दिखाई नही दिया और जहां गायों को रखा गया वहा भूख प्यास से अनेकों गाएं मर गई और स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है ।वही भाजपा सरकार आने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि सनातन धर्म पर आस्था रखने वाले भाजपा की सरकार गौ माताओं के लिए निश्चित ही कोई सार्थक प्रयास करेंगे लेकिन छ महीने का सुशासन की ढोल पीटने वाले विष्णु की कामधेनुओ की हाल वही है। गौमाताओं के लिए कोई जगह नहीं है और सड़को में ही जिंदगी गुजारने मजबूर है। गौ माताएं ठंड हो, गर्मी या बरसात हो रात दिन भूखे प्यासे सड़को में ही पड़े रहती है और सड़को में चलने वाली बड़ी बड़ी वाहनों के चपेट में आकर अपना प्राण देती है।

वही कई बार इन गौमाताओं को छोटी गाड़ी वाले देख नही पाते और अंधेरे में टकराकर कई आम लोग भी दुर्घटना के शिकार हो जाते है। गत शनिवार की रात बड़ी गाड़ी की चपेट में आकर कसडोल छांछी के बीच तीन गायों की मौत हो गई और इसी तरह आए दिन घटना दुर्घटना होते ही रहती है। इस क्षेत्र लोगों को भाजपा सरकार से पूर्ण विश्वास है गौ माताओं के लिए कोई सार्थक प्रयास करेंगे ।जिससे उनकी अकाल मौत न हो और लोग दुर्घटना ग्रस्त होने से बच जाए।

इन्हें भी पढ़े