तीन बच्चों की मां का पड़ोसी युवक से प्रेम, पंचायत ने किया सामाजिक बहिष्कार

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां तीन बच्चों की मां ने पति और बच्चों को छोड़कर पड़ोस के एक अविवाहित युवक के साथ रहने का फैसला कर लिया। मामला बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजुरी पंचायत वार्ड नंबर 12 का है।
जानकारी के मुताबिक, दिलीप राम की पत्नी राजनंदिनी कुमारी का पिछले दो साल से पड़ोसी बीरेंद्र राम के 20 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार से प्रेम संबंध चल रहा था। पति ने विरोध किया तो महिला ने साफ कह दिया कि अब वह पति के साथ नहीं, बल्कि प्रेमी कृष्णा के साथ ही जीवन बिताएगी।
रविवार को नाथ बाबा स्थान पर पंचायत बुलाई गई। सरपंच श्रवण पोद्दार की अध्यक्षता में हुए इस फैसले में महिला ने खुलकर प्रेमी के साथ रहने की बात दोहराई। पहले युवक ने आनाकानी की, लेकिन महिला के दबाव पर वह भी मान गया।
पंचायत ने दोनों से शपथ पत्र बनवाकर हस्ताक्षर कराए और साथ रहने की अनुमति दी। वहीं, महिला के तीनों बच्चे अब अपने पिता दिलीप राम के साथ ही रहेंगे।
हालांकि, पंचायत के बाद समाज के कई लोग इस फैसले से नाराज नजर आए। उनका कहना था कि ऐसे फैसले समाज में गलत संदेश देंगे और अन्य लोग भी ऐसे कदम उठा सकते हैं। इसी वजह से ग्रामीणों ने दोनों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया।
सरपंच श्रवण पोद्दार ने कहा कि महिला और युवक दोनों बालिग हैं और आपसी सहमति से साथ रहना चाहते हैं। पंचायत ने कानून और इच्छा के अनुसार उन्हें छूट दी, लेकिन समाज की प्रतिक्रिया अलग है