सारंगढ़ में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ : 30 चोरी की बाइक बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार; 18 लाख की कीमत

करण साहू

सारंगढ़।  पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 18 लाख रुपए कीमत की 30 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं।


गिरफ्तार आरोपियों में रायगढ़ का अंकित देवांगन (25), डबरा जिला शक्ति का विश्वकर्मा यादव (25), झारपाली का बृजेश चौहान (27), सारंगढ़ के फुलझरिया का सीधा-सिदार (50), और कमला नगर सारंगढ़ के गोपी सिद्धार्थ (24) व दीपक यादव (30) शामिल हैं।मामला 30 अगस्त को सामने आया जब संजय सारथी ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि शाम 4 बजे वह सब्जी खरीदने गए थे। आधे घंटे बाद लौटने पर उनकी बाइक गायब थी।

पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर जांच शुरू की गई। जांच में पता चला कि आरोपियों ने सारंगढ़ और आसपास के जिलों से करीब 30 बाइक चोरी की थीं। सीता-सिदार इन चोरी की बाइक को सारंगढ़ क्षेत्र में बेचने का काम करती थी। गोपी सिदार और दीपक यादव चोरी की बाइक खरीदने वालों में शामिल थे।

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले में कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।


इन्हें भी पढ़े