जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 के भाजपा समर्थित प्रत्याशी विभा डमरू मनहर के जन आशीर्वाद रैली में शामिल हुई सांसद कमलेश जांगड़े , प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 07 के विभा डमरू मनहर के जन आशिवाद रैली में कमलेश जांगड़े सांसद जांजगीर चंपा शामिल हुई और उन्होंने लोगों से विभा डमरू मनहर के पक्ष में वोट डालने की अपील की। उन्होंने प्रचार रैली में उपस्थित होकर प्रत्‌याशी के समर्थन में घर-घर जाकर गाडा छाप में वोट देने अपील की ।

इस बीच जिला महामंत्री यशवंत साहू, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा धनंजय सिंह ठाकुर, संतोष लहरे अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष, पामगढ़ मंडल अध्यय ब्यास वर्मा, मूलमूला मण्डल अध्यक्ष विश्वनाथ-प्रताप सिंह यादव मरुन पुनित निर्मलकर, मंजू टण्डन, निमा तिवारी, , महावीर पटेल, भीम नायक, सहित भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी समर्थक भारी संख्या में उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े