कौशल्या जन्मभूमि पर मुख्यमंत्री से करेंगे भेंट- सांसद कमलेश जांगड़े। राज्य उत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से मंदिर निर्माण की घोषणा करवाने की करेंगे मांग..

(पंकज कुर्रे)


जांजगीर चांपा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 01 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव रजत जयंती वर्ष कार्यक्रम में आगमन पर प्रधानमंत्री द्वारा “माता कौसल्या जन्मभूमि” ‘कोसला धाम’ में भव्य मंदिर निर्माण की घोषणा किए जाने के विषय में मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय से मुलाकात करने को लेकर जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े से कोसला धाम वासियों द्वारा रविवार को मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की गई। तथा इस संबंध में 70 पृष्ठों की आवेदन फाइल तैयार कर सांसद को सौंपा गया।

 

साथ ही सांसद कमलेश जांगड़े को कोसला धाम वासियों द्वारा ‘माता कौशल्या’ का बड़ा सा चित्र सप्रेम भेंट किया गया। सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा कि ‘यह हमारे जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के लिए एक बहुत ही बड़ा धार्मिक एवं आध्यात्मिक विषय अवसर है, प्रभु श्रीराम जी के ननीहाल मां कौशल्या के जन्मस्थली कोसला में माता कौसल्या का भव्य मन्दिर निर्माण हो इसके लिए हम जल्द ही मुख्यमंत्री से भेंट करेंगे एवं इस महत्वपूर्ण धार्मिक विषय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाएंगे, हमारा सौभाग्य है कि यह स्वर्णिम अवसर हमें प्राप्त हुआ है।’

इस अवसर पर कोसला धाम से वरिष्ठ नागरिक दुर्गेश्वर तिवारी भूतपूर्व सरपंच, इतिहासकार डॉ शांति कुमार कैंवर्त्य, देवकुमार साहू, अशोक साहू, उप सरपंच योगेश साहू, गौरव तिवारी, सरजू कश्यप, अवधेश कुमार साहू एवं कोसला वासी उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े