बहुप्रतीक्षित मांग: 1.5 करोड़ से सीसी और नाली निर्माण से होगा नगर का विकास, सांसद कमलेश जांगड़े का पार्षद गुनिराम ने जताया आभार

(हेमंत बघेल)

KASDOL NEWS। नगर में लंबे समय से सीसी सड़क और नाली निर्माण की मांग पर क्षेत्रीय जांजगीर सांसद कमलेश जांगड़े (MP KAMLESH JANGDE) ने मोहर लगा दी है, आपको बता दे कि नगर पंचायत कसडोल (NAGAR PANCHAYAT KASDOL) के वार्ड क्रमांक 09 के पार्षद गुनीराम साहू (GUNIRAM SAHU) नगर की मूलभूत सुविधाओं को लेकर जनहित की मुद्दो पर आवाज बुलंद करते रहे है, जिसपर नगर के वार्ड 09 के अलावा अन्य वार्डो पर सौगात के रूप पर अघोसंसचना मद अंतर्गत घनश्याम होटल बलार चौक से संत कबीर साहेब मंदिर तक आरसीसी नाली एवं स्लैब निर्माण कार्य लागत राशि 50 लाख 64 हजार की राशि स्वीकृत कराया है।

इधर जांजगीर सांसद कमलेश जांगड़े की अनुशंसा करने पर पार्षद गुनीराम साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया किया है, साथ ही वार्ड 09 के अलावा वार्ड क्रमांक 07 सीसी रोड निर्माण कार्य पोल्ट्री फार्म से अनीता यादव के घर तक, लागत राशि 3 लाख, 95 हजार, वार्ड 01 सीसी रोड निर्माण कार्य मेन रोड से पुष्कर सोनवानी के घर तक लागत राशि 4 लाख 99 हजार, वार्ड 04 में आर.सी. सी नाली निर्माण एवं स्लैब निर्माण गायत्री चौक से कमल अजगल्ले घर तक लागत राशि 54 लाख 34 हजार, वार्ड क्रमांक 11आरसीसी नाली एवं सीसी निर्माण कार्य अनुप मिश्रा के घर से लेकर लीला के घर तक लागत राशि 4 लाख 72 हजार, बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 04 नगर भवन के चारो तरफ बॉन्ड्रीवाल लागत राशि 16 लाख 39 हजार, वार्ड 4 सीसी रोड निर्माण कार्य लोकेश यादव के घर से यशवंत देवांगन घर तक लागत राशि 9 लाख 87 हजार वार्ड क्रमांक 08 सीसी रोड निर्माण सिद्धि भवन से सुरेंद्र ठाकुर के घर लागत राशि 5 लाख 4 हजार सहित 149 लाख 94 हजार (1.50 करोड़) निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है, इधर सांसद की अनुसंशा पर जनप्रतिनिधि गोपाल साहू,(जिला उपाध्यक्ष प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना) विष्णु यादव, पूर्व एल्डर मेन गोटीलाल साहू पूर्व एल्डरमैन, ह्रदय जायसवाल, शिव साहू,तूमनाथ साहू, रमेश साहू, तात्कालिक सीएमओ सचित साहू, सब इंजिनियर जितेंद्र जांगड़े सहित नगरवासियों ने आभार जताया है।

 

इन्हें भी पढ़े