मुलमुला पुलिस के द्वारा रोड में घूमने वाले गाय, बैल एवं बछड़ों को पकड़कर उनके गले पर लगाया गया रेडियम पट्टी

(पंकज कुर्रे)
पकरिया झूलन। पुलिस अधीक्षक जांजगीर चंपा विजय कुमार पांडे के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं के मध्य नजर से सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है, हर प्रयास संभव किया जा रहा।
इसी क्रम में थाना मुलमुला क्षेत्र के नरियरा बनाहिल पकरिया में पुलिस और समाज सेवकों के द्वारा घुमंतु गाय, बैल, बछड़ों के गले में रेडियम पट्टी बांधा गया ।
बरसात समय पर घुमंतू गाय बैल बछड़ा अधिकांश रोड में ही रहते हैं जिसमें वहां एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है। जिससे रात्रि रेडियम पट्टी पर प्रकाश पड़ने पर वाहन दुर्घटनाओं से बची जा सके।