नगरीय निकाय चुनाव: रोड नहीं तो वोट नहीं, वार्ड क्रमांक 01 के मतदाता कर रहें आगामी चुनाव का बहिष्कार

(हेमंत बघेल)
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार हो गया है। वार्ड क्रमांक 1 के निवासियों ने रोड नहीं होने के विरोध में नगरीय चुनाव में वोटिंग करने का बहिष्कार कर दिया है।
बता दें कि यह वार्ड क्रमांक एक जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय से लगा हुआ क्षेत्र है जहां बड़ी संख्या में शासकीय अधिकारी कर्मचारी भी निवास करते हैं, ऐसे प्रमुख जगह की सड़क की हालत खराब होने से स्थानीय निवासियों में भारी नाराजगी है। यह नाराजगी आज उस समय फूट पड़ी जब अच्छी सड़क को ठीक करने के लिए नगर पालिका के अधिकारी और अध्यक्ष पहुंचे हुए थे। स्थानीय निवासियों ने न सिर्फ काम कराए जाने का विरोध किया बल्कि खराब सड़क के कारण चुनाव में वोटिंग नहीं करने की बात कहते हुए जमकर नारेबाजी की।