नगरपालिका अध्यक्षा उपाध्यक्षा एवं समस्त टीम ने किया कार्यों का निरीक्षण

(संजीत सोनवानी)

बिजुरी। नगरपालिका परिषद बिजुरी द्वारा नवगठित परिषद कार्यकाल के दौरान लोक एवं नगरहित में भिन्न-भिन्न विकाश कार्यों को गति देने के लिए समय दर समय आवश्यक कदम उठाया गया। जिसका परिणाम अब जाकर धरातल पर फलीभूत होता नजर आ रहा है। नगरपालिका परिषद बिजुरी कि अध्यक्षा सहबिन पनिका एवं उपाध्यक्षा प्रीति सतीश शर्मा ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन कुमार साहू सहित अभियंता देवल सिंह एवं वार्ड प्रतिनिधियों से आपसी चर्चा कर नगर विकाश में गम्भीरता दिखाया गया था। जिस पर सभी ने आपसी सहमति बनाकर नगर क्षेत्रांतर्गत लोकहित में कराए जाने वाले भिन्न-भिन्न विकाश कार्यों का खाका तैयार कर परिषद के प्रस्ताव में पास कराते हुए उच्च स्तरीय प्रशासनिक अमला को भेजा गया। जहां शासन-प्रशासन ने परिषद के विभिन्न कार्यों कि स्वीकृति प्रदान किया गया।

शासन-प्रशासन के नियमानुरूप प्रारम्भ हुए कार्य

प्रशासनिक आदेश प्राप्त करने पश्चात नगरपालिका परिषद बिजुरी द्वारा शासन-प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए सभी कार्यों का निविदा प्रकाशित करा, कार्य हेतु ईच्छुक लोगों को आवश्यक दस्तावेज के साथ आमंत्रित किया गया। जिससे विभिन्न कार्यों के लिए भिन्न-भिन्न लोगों ने टेण्डर प्रक्रिया का पालन करते हुए पारदर्शिता के साथ कार्य आदेश प्राप्त कर कार्य प्रारंभ किया गया।

सभी कार्यों का समीक्षा करने पहुंचे परिषदगण

ग्राम पंचायत बिजुरी का अस्तित्व नगर परिषद बिजुरी के रूप में उन्नयन होने पश्चात से स्थानीय लोगों कि मुख्य समस्या शुध्द पानी कि ही रही है, जिसके लिए वर्षों से स्थानीय लोग जूझते भी रहे हैं। किन्तु नगरवासियों कि इस मुख्य समस्याओं पर कयी बार राजनैतिक लोगों द्वारा लाभ उठाकर महज अपना उल्लू सीधा किया गया। जिससे स्वयं को ठगा सा महसूस करते हुए स्थानीय लोगों ने शुध्द पेयजल कि आस ही खो दिए थे। किन्तु वर्तमान परिषद के कार्यकाल में लोगों के इस समस्या को गम्भीरता से संज्ञान में लिया गया, मसलन कार्य भी प्रारम्भ हो गया। जिसका समीक्षा करने नगर कि प्रथम एवं द्वितीय नागरिक अर्थात नपा अध्यक्षा एवं उपाध्यक्षा ने वार्ड प्रतिनिधि सहित परिषद के अधिकारी कर्मचारी सहित केंवई नदी स्थित कार्य स्थल पर पहुंचकर कार्यों का समीक्षा किया गया। और सम्बंधित ठेकेदार को सही समय पर कार्य पूर्ण कराने का आदेश भी दिया गया।

भिन्न-भिन्न वार्डों के कार्यों का भी किया गया समीक्षा

वार्ड क्रमांक 15 स्थित भवनिया तालाब के सौंदर्यीकरण वार्ड क्रमांक 01 मौहरी से लोहसरा सड़क मार्ग सहित वार्ड क्रमांक 13 स्थित कोरजा रोड से खूंटाटोला एवं बहेराबांध फिल्टर प्लांट का समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित ठेकेदारों को कार्य अवधि पर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

मंत्री ने भी नगर विकाश पर दिखाया था गम्भीरता

प्रदेश सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने गृह नगर बिजुरी के विकाश पर गम्भीर चिंतन व्यक्त किया गया था। साथ ही समय-समय पर परिषद कर्मचारियों एवं वार्ड प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नगर विकाश पर गम्भीरता से कार्य कराने के लिए निर्देशित भी किया गया था। लिहाजा राज्यमंत्री के मंशाओं पर गम्भीरता दिखाते हुए नपा परिषद बिजुरी द्वारा सभी आवश्यक कार्यों पर विचार विमर्श कर उन सभी कार्यों को कराने के प्रति आतुरता दिखाई गयी। जो अब धरातल पर फलीभूत होने लगा है।

इन्हें भी पढ़े