मर्डर मामला: फॉरेंसिक टीम पहुँची घटना स्थल, ले रही जांच सैम्पल, छावनी में तब्दील हुआ ग्राम छरछेद, क्षेत्र में फैली सनसनी, जाने आखिर क्या है हत्या का राज

(हेमंत बघेल)
कसडोल। विकासखंड के ग्राम छरछेद (chharchhed Murder) में चार लोगों की निर्मम हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आपको बता दे कि पूरा घटनाक्रम शाम 6-7 बजे के आसपास का बताया जा रहा है, जब मृतक परिवार के समीप रहने वाले आरोपियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया।


दुधमुँहे बच्चें की दर्दनाक हत्या
निर्मम हत्या मामले में सबसे दुःखद पहलू यह रहा है, कि आरोपियों ने अंधविश्वास की आड़ में टोनही सक के कारण परिवार के 4 सदस्यों को ही तबाह कर दिया। सबसे अहम बात यह रहा कि आरोपियों ने यहाँ 6 माह के दुधमुँहे बच्चें को भी नही छोड़ा। आरोपियों ने यहाँ बच्चों को भी धारधार हथियार से काल के गाल में मारकर सुला दिया। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है।
इनका कहना है।
मर्डर मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, फॉरेंसिक की टीम पहुँची हुई है, उनके ऑफिसर के द्वारा जांच की जा रही है, पंचनामा भी हो रहा है, जो उनको सबूत मिलेंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जायेगी।
अभिषेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार