मेरी जीत जनता कि जीत है क्षेत्र विकास ही पहली प्रथमिकता रहेगी – अनुसुईया मनीष सिंगसार्वा

पंकज कुर्रे 

पकरिया झूलन। अकलतरा विकासखंड के ग्राम पंचायत झूलन पकरिया के अनुसुइया मनीष सिंगसार्वा ने अकलतरा जनपद के क्षेत्र क्रमांक 4 से अपना नामाकंन दिखिल किया था उक्त क्षेत्र में दो ग्राम पंचायत झलमला,नवगांव पकरिया सामिल है त्री स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान 17 फरवरी को मतदान किया गया उक्त क्षेत्र में जनपद सदस्य के लिए और कई प्रत्यशियो ने अपनी किस्मत आजमाइस किया था परंतु सबको पछाड़ते हुवे श्रीमति अनुसुईया मनीष सिगसार्वा ने उक्त क्षेत्र से लगभग 11 सौ से भी अधिक मतों से जीत दर्ज किया।

जीत की खबर मिलते ही उनके समर्थकों ने खूब आतिशबाजी करते हुवे मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दिया,

जीत के बाद श्रीमति अनुसुईया मनीष ने सभी सभी बड़े बुजुर्गों से आशिर्वाद लिया और सभी का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि यह जीत पूरे क्षेत्र के आम जनों का जीत है आगे विकासकार्य के लिए सभी के सहयोग से विकास कार्य किया जाएगा। साथ ही जो भी मूलभूत सुविधा एवम साशन के जो भी योजनाएं है उसे आम जनों तक पहुँचाया जाएगा ।

इन्हें भी पढ़े