नैक टीम ने किया चैतन्य महाविद्यालय पामगढ़ में दो दिवस निरीक्षण, नैक टीम ने किया चैतन्य महाविद्यालय की प्रशंसा
पंकज कुर्रे
पामगढ़ । चैतन्य विज्ञानं एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ने 18 एवं 19 नवंबर को दो दिवस निरीक्षण किया।महाविद्यालय के संचालक तथा गवर्निंग बॉडी चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी ने पामगढ़ क्षेत्र में उच्च शिक्षा के विकास की दिशा मे,चैतन्य महाविद्यालय के इस प्रयास को मिल का पत्थर बताया.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनय विनोद कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि नैक के निरीक्षण हेतु नैक टीम के चेयरमैन प्रोफेसर डॉ.दामोदर मिश्र, पूर्व कुलपति विद्यासागर विश्वविद्यालय, मिदनापुर, पश्चिम बंगाल, मेंबर कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर डॉ.संदीप भट्ट,सरदार पटेल विश्वविद्यालय, आनंद गुजरात तथा प्रोफेसर डॉ.विजू ए.,केरल की टीम ने दो दिवसीय निरीक्षण किया।दिनांक 18 एवं 19 नवंबर को को हुए इस निरीक्षण के शुभारंभ में नैक टीम का भव्य स्वागत पामगढ़ के आंचलिक विशेषताओं के साथ परंपरागत गेड़ी नृत्य के साथ किया गया।प्रथम दिवस टीम के सदस्यों ने दिनभर कॉलेज में रहकर महाविद्यालय के समस्त विभागों की अद्यतन स्थिति एवं आधारभूत संरचनाओं तथा आवश्यक व्यवस्थाओं का बारिकी से जायजा लिया। महाविद्यालय के आईक्यूएसी आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के कोऑर्डिनेटर डॉ. विवेक के नेतृत्व में सभी विषयों के प्राध्यापकों ने अलग-अलग प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभाग के विषयों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। नैक टीम के सदस्यों के द्वारा वर्तमान एवं पूर्ववर्ती छात्रों तथा उनके अभिभावकों से भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। महाविद्यालय परिसर में अभिभावक गण एवं पूर्व छात्रों ने इस पूरी प्रक्रिया में उत्साह से अपनी भागीदारी दी। इस बीच महाविद्यालय परिसर में भ्रमण के दौरान नैक टीम के द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित, चैतन्य ग्राम विधिका,चैतन्य हर्बल गार्डन, कैंटीन एवं लगभग 1 एकड़ में महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए पौधरोपण,ऐतिहासिक संपदा के संरक्षण के प्रयास ‘धरोहर’ तथा जैव विविधता के संरक्षण के प्रयासों को साधुवाद देते हुए इसकी विशेष रूप से सराहना की।
दूरस्थ अंचल में महाविद्यालय के शोध एवं अनुसंधान के इस प्रयास को विशेष रूप से उल्लेखित करते हुए टीम ने इसे और आगे बढ़ने की समझाइस दी।महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा नवाचार के प्रयास एमएसएमई में रजिस्टर्ड,’ चैतन्य सृजन को बेहद अनोखा बताते हुए इस ‘क्षेत्र के विद्यार्थियों हेतु एक आशीर्वाद स्वरुप बताया तथा महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के अतिरिक्त विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा की इस प्रयास की विशेष रूप से सराहना की. महाविद्यालय में नैक टीम के निरीक्षण के समय पामगढ़ की विधायक श्रीमती शेष राज हरबंश, शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ललित प्रकाश पटेरिया एवं विश्वविद्यालय की कुल सचिव डॉक्टर इंदु अनंत, ने नैक पियर टीम के सदस्यों से सौजन्य भेंट की तथा महाविद्यालय के बेहतर प्रयासों का उल्लेख किया।दिन भर के व्यस्त कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक संध्या में मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई,जिसे नैक टीम के सदस्यों ने अत्यधिक सराहा।
ज्ञात हो कि चैतन्य महाविद्यालय पामगढ़ पिछले 5 वर्षों से लगातार नैक की प्रक्रिया के अनुसार,एकेडमिक सुधारो के साथ-साथ शोध एवं गुणवत्ता की दिशा में तेजी से कार्यरत रहा है।
नैक टीम के द्वारा प्राप्त सराहना से महाविद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों में विशेष उत्साह है।


