स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में 3 स्टार रैंकिंग नगर पंचायत शिवरीनारायण का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन का पुरस्कृत हुआ

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी ।आज दिनांक 12/08/2025 मंगलवार को बहतराई इनडोर स्टेडियम बिलासपुर में स्वच्छता संगम समारोह 2025 का आयोजन किया गया जिसमें स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 एवं गार्बेज फ्री सिटी स्टार रैंकिंग प्रोटोकॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रदर्शन करने वाले राज्य के नगरीय निकायों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें


स्वच्छ सर्वेक्षण में कुल 12500 अंक में 9965 अंक प्राप्त कर छोटे शहरों की श्रेणी में नगर पंचायत शिवरीनारायण भारत देश में में 32 वा स्थान अर्जित की वही छत्तीसगढ़ में 6 वा स्थान व जांजगीर चांपा जिला में प्रथम रहा , जीएफसी स्टार रैंकिंग में 03 स्टार रैंकिंग अर्जित कर नगर को सम्मान मिला राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री अरुण साव के करकमलों से नगर पंचायत शिवरीनारायण को पुरस्कृत किया गया । समारोह एवं पुरस्कार ग्रहण में नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत पार्षद अंकुल गोयल ,धर्मेंद्र राम पार्षद प्रतिनिधि ललित कश्यप सहित उप अभियंता विजेंद्र गुप्ता , रविन्द्र नाथ साहू, स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक पीआईयू वीरेंद्र सोनी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे