विश्व पर्यावरण दिवस पर नमामि गंगे अभियान की हुई शुरुआत

(संजीत सोनवानी)

डूमरकछार/पौराधार।  कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार अनूपपुर जिले मे 5 से 16 जून तक नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत जल स्त्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए अभियान चलाया जाना है।

इसी कडी मे नगर परिषद डूमरकछार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को नमामि गंगे अभियान की शुरुआत की गयी,अभियान मे निकाय अंतर्गत वार्ड क्रं-10 और वार्ड क्रं 01 के मध्य बहने वाली जल की धारा को स्वच्छ रखने के लिए परिषद के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार चौरसिया एवं सीएमओ राजेंद्र कुशवाहा के मार्गदर्शन में कूडे-कचडे,मलवा को हटाया गया। इसअभियान मे परिषद के अधिकारी/कर्मचारियों,जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों की सहभागिता रही । उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की यह योजना जिसे वर्ष 2014 में शुरू किया गया था। सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत गंगा नदी के प्रदूषण को कम करने तथा गंगा नदी को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से की गई थी।

इस अवसर पर किया गया पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर परिषद के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार चौरसिया एवं सीएमओ राजेंद्र कुशवाहा के  मार्गदर्शन में नगर परिषद डूमरकछार के उपयंत्री शिवराम इडपाचे के देखरेख मे वार्ड क्रं. 09 तथा निकाय के अन्य स्थानों मे करंज,निलगिरी,नीम तथा अन्य पौधों का पौधारोपण किया गया ।
उक्त अवसर पर सभापति रवि सिंह,लेखापाल रजनीश प्रसाद शुक्ला,उपयंत्री शिवराम इडपाचे, परिषद के कर्मचारी जयकांत मेहता,अखिलेश सिंह परिहार,धीरेन्द्र सिंह,तीरथ पनिका,गौरव महाता,गीता सिंह,सत्यनारायण सोनी,वीरेंद्र रजक,मुन्नापाल,हरीश सिंह,बालेन्द्र प्रताप सिंह,एजाज अहमद,विजय यादव,पवन गौतम,अनुरूद्ध दाहिया,उत्तम कोल, विक्रम सिंह ,रामप्रसाद जायसवाल,प्रवीण शर्मा,पंकज चतुर्वेदी,अजीत शुक्ला, प्रशांत केशरवानी,रितेश,विपिन दुबे,
सफाई मित्र टुन्ना नायक,छिद्दू,शनि,भीम,चंदन,रज्जू संधान ट्रस्ट के जय प्रकाश रवि पार्षद पति राजेन्द्र महरा, नागरिकगण शीतला प्रसाद गुप्ता,संजीत दूबे,कृष्ण कुमार गुप्ता, अमरदीप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित रहे ।

इन्हें भी पढ़े