पामगढ़ में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन

पंकज कुर्रे
पामगढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण बिलासपुर के निर्देशन एवं तत्वाधान में 9 मार्च को व्यवहार न्यायालय पामगढ़ के खंडपीठ गठित कर नेशनल लोक अदालत का आयोजन कर ना किसी की जीत और ना किसी की हर यही है लोक अदालत के उपहार के तहत आपसी राजीनामा के आधार पर तालुका विधिक सेवा समिति पामगढ़ के अध्यक्ष अंशुल मिंज न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पामगढ़ के द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।

जिसमें व्यवहार न्यायालय पामगढ़ में अपराधी मामले कुल संख्या 72 चेक बाउंस के मामले कुल तीन घरेलू हिंसा के तीन मामले एवं समरी के कुल 155 सहित कूल 233 प्रकरणों का निवारण किया गया। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी पामगढ़ के न्यायालय में दो अपील प्रकरण सहित कुल 105 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी तरह तहसील न्यायालय पामगढ़ में भी खंडपीठ गठन कर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। साथ ही साथ विद्युत विभाग बैंक नगर पंचायत के कर वसूली के प्रकरणों का आपसी राजीनामा के आधार पर प्रकरण का निवारण किया गया।
इस अवसर पर अधिवक्ता गण एवं न्यायालय कर्मचारी पैनल लीगल वॉलिंटियर का सराहनीय योगदान रहा।