मल्लखंब के नेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ियों ने पामगढ़ एस डी एम और जनपद सीईओ से सौजन्य मुलाकात किया , मल्लखंब खिलाड़ियों ने जीते दो सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल
पंकज कुर्रे
पामगढ़। राष्ट्रीय मल्लखंब प्रतियोगिता बिलासपुर से मेडल जीतकर लौटने वाले कुटराबोड़ के खिलाडियों ने जनपद सदस्य प्रतिनिधि पुष्पा उमेश
प्रधान और कोच पुष्कर दिनकर के नेतृत्व में पामगढ़ एस डी एम वहीदुर्रहमान शाह और जनपद सीईओ मणिशंकर कौशिक से सौजन्य मुलाकात कर,,, उक्त प्रतियोगिता से जुड़े उपलब्धियों के बारे में बताया।
एस डी एम वहीदुर्रहमान शाह और जनपद सीईओ मणिशंकर कौशिक ने खिलाडियों को उनके जीते हुए मेडल को पुनः पहनाकर, बच्चों की पीठ थपथपाई और आगे की प्रतियोगिता के लिए प्रेरित किया।
ज्ञात हो मल्लखंब की राष्ट्रीय प्रतियोगिता बिलासपुर नगर के बेहतराई इनडोर स्टेडियम में दिनांक 14.11.2024 से 18.11.2024 तक चली जिसमें देश भर के पंद्रह राज्य के तीन सौ खिलाडियों ने अलग अलग आयु वर्ग में प्रतिभाग किया। जिसमें छत्तीसगढ़ टीम से कुटराबोड़ स्थिति मल्लखंब अखाड़ा के छः खिलाडियों
ने उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिनमें अंडर 16 बालिका वर्ग में कु डिंपी सिंह और कु किरण यादव को सिल्वर मेडल मिला वही अठारह वर्ष आयु वर्ग में रोशन गढ़ेवाल और संगम कुमार खरे को ब्रॉन्ज मेडल वहीं आयुष सिंह सिदार को अंडर 18 वर्ष आयु वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल मिला। उल्लेखनीय हो पामगढ़ के इन नन्हे खिलाडियों ने भारत के प्राचीन खेल विधा मल्लखंब में देश भर में एक अलग पहचान बनाई है।इन उपलब्धियों को देखते हुए जिला प्रशासन जांजगीर द्वारा मल्लखंब खिलाडियों को इनडोर स्टेडियम की सौगात दी जा चुकी है।
वहीं जिला मल्लखंब एसोसियेशन जांजगीर चांपा के मांग पर कठिन से कठिन आसनों के अभ्यास के लिए पीट एरिया हेतु फोम अत्याधुनिक गद्दे और खेल उपकरण जिला प्रशासन जांजगीर द्वारा पच्चीस लाख की राशि नवीन स्वीकृत की गई है जो आगामी महीने में कार्य को मूर्त रूप दिया जाएगा। इस सौजन्य मुलाकात में उमेश प्रधान जनपद सदस्य प्रतिनिधि आकाश नारंग, ए डी ई ओ एवं प्रेमशंकर पटेल कररोपण अधिकारी जनपद कार्यालय उपस्थित रहे।