KASDOL NEWSW:शाला वार्षिको उत्सव में शामिल हुए नवीन मिश्रा,विद्यालय द्वार निर्माण हेतु 2 लाख की गई घोषणा
हेमंत बघेल /संवाददाता
KASOL NEWS: विद्यालय(SCHOOL) का वार्षिकोत्सव विद्यालय की उन्नति और प्रगति का परिचायक है । विद्यार्थी और अध्यापकों, दोनों के लिए यह हर्ष और उल्लास का पर्व है। योग्य और प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत और सम्मानित करने का दिन है। अपने श्रेष्ठ कार्यक्रम और प्रदर्शन द्वारा जनता का दिल जीतने का सु-अवसर है।
इसलिए सभी शिक्षण संस्थाएँ चाहे वे विद्यालय हों या महाविद्यालय अपना वार्षिकोत्सव धूम-धाम से मनाती हैं। ऐसे भी प्रत्येक विद्यालय के वार्षिकोत्सव का उद्देश्य मनोरंजन ही नहीं बल्कि सभी छात्र-छात्राओं की रूचियों एवं प्रतिभाओं के प्रगति का मूल्यांकन करना होता है। इस आयोजन से सभी विद्यार्थियों को नए उत्साह और प्रेरणा की अनुभूति होती है।
इसी क्रम में प्रत्येक वर्षानुसार इस वर्ष भी शासकीय हाई स्कूल मोहतरा (क) में शाला वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवीन मिश्रा शामिल हुए। उन्होनो ने अपने उदबोधन में कहा कि जो ये विद्यार्थी कार्यक्रम दे रहे हैं ये अभी दस मिनट के लिए नही है बल्कि इस कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों और उनको सिखाने के लिए शिक्षकों की महीनों की मेहनत होती हैं मिश्रा ने उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरुस्कार प्रदान करते हुए कहा कि जो बच्चे परीक्षा में सफल नहीं हो रहे हैं वो अपने आप को हार नहीं माने।
वहीं विद्यालय के प्राचार्य की मांग पर अपने निधि से स्कूल गेट के लिए दो लाख रुपए की घोषणा की एवं सायकल स्टैंड के लिए जल्द ही स्वीकृति कराने की बात कहीं।कार्यक्रम में जनपद सदस्य योगेश बंजारे , असनींद सरपंच रामचंद्र ध्रुव, मोहतरा सरपंच रामफल कैवर्त,स्कूल के प्राचार्य जाटव सर एवं स्कूल के सभी शिक्षकगण और ग्रामीण उपस्थित थे