Naxalite-Police Encounter: बीजापुर मुठभेड़ में 10-12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर..
बीजापुर: बस्तर के बीजापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां मुठभेड़ में जवानों ने एक दर्जन नक्सलियों को ढेर कर दिया हैं। हालाँकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। खुद आईजी सुंदरराज इस पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पूरा एनकाउंटर बीजापुर-सुकमा-तेलंगाना बॉर्डर पर अंजाम दिया गया है।
गौरतलब हैं कि, इस पूरे एनकाउंटर को नक्सल इतिहास का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन बताया जा रहा है। फ़िलहाल सुबह से मुठभेड़ जारी थी। पहले दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर थी लेकिन अब बताया जा रहा है कि यह संख्या बढ़ चुकी है। फिलहाल बस्तर आईजी के पुष्टि का इंतज़ार है।


