Naxalites Arrested : हिड़मा की मौत के बाद लाल आतंक को बड़ा झटका! नक्सली कमांडर लखमा और मदन्ना उर्फ़ जग्गु दादा समेत 50 नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब अपनी अंतिम सांसे गिन रही है। छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर मुठभेड़ में कल जवानों ने  नक्सली लीडर माडवी हिड़मा की पत्नी समेत 6 नक्सलियों का एनकाउंटर किया था। वही जिस इलाके में हिड़मा मारा गया था वही आज सुरक्षाबलों ने 7 और नक्सलियों को मार गिराया है।

इसी बीच बस्तर इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। आंध्र प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 SZCM समेत करीब 50 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जगरगुंडा और केरलापाल एरिया कमेटी का प्रमुख नक्सली कमांडर लखमा समेत लंबे समय से ज़मीनी स्तर पर सक्रिय कुख्यात नक्सली मदन्ना उर्फ़ जग्गु दादा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।



के साथ ही इलाके में चर्चित नक्सली एरिया कमांडर सोड़ी मनीला भी पकड़ाया है। कुल मिलाकर 3 SZCM समेत करीब 50 नक्सलियों को पुलिस ने धरदबोचा है।सुरक्षाबल के जवानों ने बीते दो दिनों में मिले सफलता को नक्सल संगठन का अब तक का सबसे बड़ा नुक़सान बताया जा रहा है।