आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर के साथ नगर अध्यक्ष की आवश्यक बैठक संपन्न

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पूरक पोषण आहार सहित सभी गतिविधियों को सही ढंग से करने के निर्देश।
(नंदू बंजारे)
टुण्डरा – नगर पंचायत कार्यालय टुण्डरा में नगर के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर की आवश्यक बैठक नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष छत्तराम साहू सहित जनप्रतिनिधियों के साथ संपन्न हुई। इस बैठक में नगर के अध्यक्ष छत्तराम सहित जनप्रतिनिधियो एवं सेक्टर सुपरवाइजर सहित नगर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आवश्यक बैठक नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित किया गया।
इस दौरान नगर अध्यक्ष ने आंगनबाड़ी केंद्र में सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी योजना का पालन सही तरीके से करने और रेडी टू ईट पूरक पोषण आहार सहित अन्य योजनाओं का लाभ बच्चे को देने और सरकार द्वारा दी जाने वाली योजना और गतिविधियों की पालन सही तरीके से करने की बात कहीं गई साथ ही की आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले समय में किसी भी समस्या हो तो सभी की जानकारी देने की बात कही गई जिससे साथ मिल कर पूरा करने की आश्वासन दिया गया इस दौरान मुख्य रूप से छत्तराम साहू अध्यक्ष नगर पंचायत टुण्डरा , रामप्रसाद साहू उपाध्यक्ष प्रतिनिधि, शीला घृतलहरें सेक्टर सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चूर्णिका घृतलहरे, राजकुमारी साहू, प्रियंका बंजारे, अंगारा खूंटे, सुमित्रा मानिकपुरी, गंगा टंडन, शकुन्तला देवांगन, खगेश्वरी देवांगन,रोहणी साहू, ट्विंकल बंजारे उपस्थित रहे।