कलेक्टर के दौरे के दौरान इन दो स्कूल में मिली लापरवाही, प्रधान पाठक समेत समस्त स्टाफ को नोटिस जारी

(करन साहू)
बिलाईगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने बिलाईगढ़ क्षेत्र का दौरा किया इस दौरान कलेक्टर के द्वारा विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया। रास्ते पर पढ़ने वाले शासकीय प्राथमिक शाला भोरकाडीपा में कलेक्टर ने देखा कि समय से पहले बच्चों की छुट्टी कर दी गई थी वही शासकीय प्राथमिक शाला चचरेल में तालाबंद पाया गया।
इसके बाद कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण साहू को संबंधित प्रधान पाठक समेत समस्त स्टाफ पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विकासखंड शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण साहू ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले दोनों स्कूल के प्रधान पाठक समेत समस्त शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है। जैसे ही उनका जवाब आएगा उनके जवाब के अनुरूप प्रतिवेदन तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दिया जाएगा इसके बाद उन पर अग्रिम कार्रवाई किया जाएगा ।