थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा नए कानून का किया गया वेलकम

(करन साहू)
बिलाईगढ़। भारत सरकार द्वारा तीन नवीन आपराधिक कानूनो को 1 जुलाई 2024 से प्रभावशील किए जाने के संबंध में, नए कानून के क्रियान्वायन, हेतु जागरूक किया गया जिसमे भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, को दिनांक 1 जुलाई 2024 से कानूनो मे प्रभावी हेतु आसपास के जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य व्यक्तियों तथा सरपंच,कोटवार, प्रिंट मीडिया एवम् इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथी, शिक्षक एवं स्कूली बच्चों को नए कानून के संबंध में थाना प्रभारी शिव कुमार धारी द्वारा महिला एवं बच्चों, बुजुर्गो से संबंधित अपराधों को विस्तार से बताया गया E, FIR zero FIR नया सजा सामुदायिकदंड महिला सुरक्षा, संगठित अपराध चेन स्नेचिंग, मोब लॉन्चिंग धोखा देकर शादी करना,तथा नए कानून के संबंध में गांव में प्रचार प्रसार करने की भी समझाइए दी गई ,तथा क्षेत्र के लोगो को अवैध गतिविधियों, कोई भी अपराध घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने के संबंध में अपील की गई