नवनियुक्त सोसायटी अध्यक्ष रामप्रसाद साहू ने आज पद भार संभाला

(नंदू बंजारे)

टुण्डरा – छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया विष्णु देव साय मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियो में प्राधिकृत (अध्यक्ष ) नियुक्त किया है। इसी तरह बलौदाबाजार जिला के अंतर्गत जिला सहकारी समिति टुण्डरा के सभी सोसायटियों में ( प्राधिकृत ) अध्यक्षों का नियुक्त किया गया। जिसमें प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति नगर पंचायत टुण्डरा पंजीयन क्रमांक 1360 में रामप्रसाद साहू को नवनियुक्त अध्यक्ष प्राधिकृत किया गया है उन्होंने अपना पद भार ग्रहण करते हुए विधिवत छत्तीसगढ़ महतारी के साथ ,मां लक्ष्मी के छाया चित्र पर माल्या अर्पण करते हुए पूजा अर्चना कर अपना पद भार संभाला। इस दौरान मुख्य रूप से छतराम साहू अध्यक्ष भाजपा मंडल टुण्डरा, सत्यनारायण पटेल पूर्व सांसद प्रतिनिधि , गंगाराम साहू पूर्व नगर अध्यक्ष , अशोक कुमार साहू, दामोदर साहू, युधिष्ठिर बंजारे, मेलाराम पटेल , शिव कुमार साहू, दामोदर कर्ष , मनमोहन साहू , भूषण साहू , महेंद्र बारले , संतोष कुमार सोनी, फूलचंद देवांगन , रामनारायण साहू पार्षद , सनत कुमार पटेल , तेजनाथ वर्मा , लक्ष्मी धीवर , अमृत लाल देवांगन , समिति प्रबंधक रामा प्रसाद साहू , धान खरीदी प्रभारी लीलाधर साहू , नंदकिशोर साहू ,गोटी लाल केवट , जागेश साहू , बिहारी साहू , बलराम कर्ष आदि भारी संख्या मे किसान एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं।

इन्हें भी पढ़े