ग्राम पंचायत डोंगाकोहरौद के नवनिर्वाचित सरपंच आशा दुकालू भास्कर ने ग्रामीणों का जताया आभार, विकास को दी प्राथमिकता

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। जनपद पंचायत पामगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगाकोहरौद के नवनिर्वाचित सरपंच आशा दुकालू भाद्वाज ने ग्रामवासियों और मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि यह जीत पूरे ग्राम पंचायत डोंगाकोहरौद की जनता की जीत है, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और पंचायत के विकास की जिम्मेदारी सौंपी।
आशा दुकालू भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा, “ शिरिष की नगरी ग्राम की कुल देवी शिरिष पाठ दाई की असीम कृपा एवं डोंगाकोहरौद के जनता आशीर्वाद और ग्राम के सभी लोगों के सहयोग, समर्थन और स्नेह से मुझे यह सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। यह मेरे लिए सम्मान के साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। मैं ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास, जनसुविधाओं के विस्तार और प्रत्येक नागरिक की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगी । उन्होंने आश्वस्त किया कि गांव में मूलभूत सुविधाओं के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सड़क निर्माण जैसे बुनियादी कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पंचायत के प्रत्येक व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। ग्रामवासियों ने भी आशा दुकालू भारद्वाज की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनसे विकास के प्रति ईमानदार प्रयास की उम्मीद जताई। उनके नेतृत्व में डोंगाकोहरौद पंचायत के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी ने