ग्राम पंचायत मुड़पार (चु.) के पंचायत भवन में नवनिर्वाचित सरपंच पंचों ने पदभार ग्रहण किया

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। ग्राम पंचायत मुड़पार (चु.) के पंचायत भवन में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के शैलचित्र पर माला अर्पण कर श्रीफल तोड़ कर शपथ ग्रहण समारोह कि शुरवात किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत मुड़पार चु. के सचिव अनील कुमार खूंटे ने गाँव की प्रथम नागरिक के रूप में नवनिर्वाचित सरपंच मनोज कुमार यादव को शपथ दिलाया उसके बाद सभी नवनिर्वाचित पंचों को पंचायत सचिव के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया ।
जिसमें वार्ड क्र. 01 से पिंकी लहरे वार्ड क्र. 02 से सावित्री महिपाल, क्र. 03 से टीकाराम कुर्रे वार्ड क्र. 04 से समुंद्री लहरें वार्ड क्र. 05 से कुलदीप वार्ड क्र. 06 से सुरेन्द्र कुमार कुर्रे , वार्ड क्र. 07 से नाथुराम खूंटे वार्ड क्र. 08 से गेंदबाई यादव, वार्ड क्र. 09 से पूर्णिमा टंडन, वार्ड क्र. 10 से सीमा टंडन,वार्ड क्र.11 से लकेश लहरे क्र. 12 से रामकुमार पटेल सभी नवनिर्वाचित पंचों ने शपथ ग्रहण किया गया ।
जिसमें उपस्थित श्रीमती शशिकला रोजगार सहायक, प्रेमशंकर लहरे संतोष यादव राजकुमार लहरे, प्रेम महिपाल, जगदीश यादव ,हुलास टंडन,कोमल टंडन, राजु यादव, अरुण यादव, साधन यादव,गणेश राम कुर्रे विष्णो यादव, पायब खान, एव समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे