कूटरा से अनिता विक्रम डिग्रस्कर का सरपंच पद के लिए नामांकन किया जमा

पंकज कुर्रे
जांजगीर। ग्राम कूटरा से सरपंच प्रत्याशी अनिता विक्रम डिग्रस्कर ने नामांकन किया जमा । वे गांव के विकास तथा संविधान के अनुरूप कार्य करने के उद्देश्य से सर्वप्रथम बाबा साहब अंबेडकर के प्रतिमा में फूलमाला चढ़ा कर तथा संत गुरु घासीदास बाबा जी के जैतखंभ में पुष्प अगरबत्ती जलाकर मां मनका दाई का दर्शन करते हुए गांव के सुख समृद्धि की मनोकामना करके नामांकन फार्म जमा किया।
साथ में गांव के कोमल कश्यप, तेरस कश्यप, प्रेमकुमारी , सुनीता सूर्यवंशी , विजय सूर्यवंशी, रामप्रसाद सूर्यवंशी 2 , रामायण यादव , किरण अंबेडकर, पवन दिनकर, लक्की महराज, बंसल जी , देवप्रसाद प्रधान, राजेश यादव , रामकिशन सूर्यवंशी, डिडहा सूर्यवंशी , प्रवीण सूर्यवंशी, अनिल अंबेडकर, रघुवीर डिग्रस्कर अनुज टेलर, युग सूर्यवंशी, शंभू सूर्यवंशी, संजय सूर्यवंशी, संतु सूर्यवंशी एवं गांव के गणमान्य समर्थक सैकड़ो की संख्या में शामिल थे।