एनएसएस वॉलेंटियर्स ने महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार। महात्मा गांधी(Mahatama Ghandhi)व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लालबहादुर शास्त्री(Former Prime Minister of India Late Lal Bahadur Shastri) के जन्मदिवस(Birthday) पर मंगलवार को शा.उ.मा.वि रिसदा बलौदाबाजार के एनएसएस वॉलेंटियर्स(NSS Volunteers) द्वारा सादर नमन कर श्रद्धांजलि(Homage) दी गयी।

एनएसएस वॉलेंटियर्स ने महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि
एनएसएस वॉलेंटियर्स ने महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना से हुई। राजगीत के गायन उपरांत कार्यक्रम का प्रथम सोपान स्वच्छता आधारित गतिविधियां रही जिसके अंतर्गत एनएसएस वालंटियर्स ग्राम रिसदा के गली,चौक चौराहों सहित मंदिर के आसपास साफ-सफाई का कार्य किया। ग्राम के हृदय स्थल गाँधी चौक पहुंचकर स्वच्छ भारत अभियान संबधित नारों से ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति अनुरोध व प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का द्वितीय सोपान कु सीमा,मुस्कान,राधा , भारती , विद्या, दीपाली भूमिका, दोनेश्वरी द्वारा प्रस्तुत एकल व सामूहिक देशभक्ति व कौमी एकता गीत के सस्वर गायन से हुआ साथ ही चंचल,मुस्कान ने भाषण प्रस्तुत किया व प्रियंका,दीपाली,खिलेश्वरी द्वारा महात्मा गांधी व लाला बहादुर शास्त्री का चित्र व खूबसूरत रंगोली बनाई गई।

कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रमेश नेगी ने स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सादगी सद्भाव व सहजता के पर्याय भूतपूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री व अहिंसा परमो धर्म का सबक सिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवनमूल्यों से प्रेरणा लेकर उत्कृष्ट जीवनशैली अपनाने पर जोर दिया। वही पर शिक्षक इंद्रकुमार कोसले ने भावी नागरिक होने के नाते एनएसएस वालंटियर्स को उनके कर्तव्य का बोध कराया,व सात्विक विचार व संयमित आदर्श व्यवहार करने की सलाह सभी छात्रों को दिया । कार्यक्रम का संचालन किशन एवं मुस्कान ने किया। शिक्षक रमेश नेगी व इंद्रकुमार कोसले, भृत्य राकेश जोशी सहित बड़ी संख्या में एनएसएस वॉलेंटियर्स उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े