अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने निकाली मशाल रैली, 4 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। बलौदाबाजार में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर आज मशाल रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
फेडरेशन ने चेतावनी दी है की अगर 27 सितंबर तक मांगे पूरी नहीं होती है तो सभी फेडरेशन के कर्मचारी अधिकारी एक दिवसीय अवकाश पर जाकर धरना देंगे इसके बावजूद भी अगर सरकार ने नही सुनी तो सभी कर्मचारी अधिकारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। चार सूत्रीय मांगो में देय तिथि से लंबित केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं एरियर्स, चार स्तरीय क्रमोनत वेतनमान, केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता सहित 240 दिन के स्थान पर 300 दिन अर्जित अवकाश नगदीकरण की मांग छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने की है। हरिशंकर जायसवाल जिला अध्यक्ष, मुरीत श्रीवास ब्लॉकअध्यक्ष कसडोल, जगदीश पटेल, राजेंद्र कुमार पैकरा, तुलसी चरण जायसवाल, बसंत कुमार केवट, गौकरण पैकरा, मंथिर प्रसाद यादव, राजेंद्र कुमार पटेल, जीवन लाल यादव श्याम सुंदर केवट सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें।