चार सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारी कर्मचारी संघ बैठे धरना पर, एकदिवसीय होगा हड़ताल

(हेमन्त बघेल)

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संघ ने अपने चार सूत्रीय मांगों को लेकर आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारी अधिकारी संघ सुबह से ही बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में एकत्रित होकर कलम बंद काम बंद कर भारी बारिश के बीच धरने पर बैठे रहें। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर जमकर नारे बाजी भी की। कर्मचारी अधिकारी संघ के जिला संयोजक एलएस ध्रुव ने कहा कि अगर 10 दिवस के भीतर मांग पूरी नहीं हुई तो आगामी माह से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।

इन्हें भी पढ़े