ओंकार प्रसाद ने बढ़ाया मुड़पार (ब) गाँव का गौरव, मिला “राष्ट्रीय शोध सारथी सम्मान

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2025 में अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में वाराणसी, उत्तर प्रदेश स्थित श्री नागरी नाटक मंडली सभागार में राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह के दौरान ओंकार प्रसाद पिता हर प्रसाद, शोध-निर्देशक: डॉ. गिरजा शंकर गौतम जो पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) में शोधार्थी हैं, को उनकी विलक्षण प्रतिभा, समाजसेवा की भावना, साहित्य सृजन, कला-संस्कृति संवर्धन, शिक्षा प्रदान, महनीय शोध कार्य, सुदीर्घ हिंदी सेवा और राष्ट्र नवनिर्माण में उनके योगदान के लिए “शोध सारथी सम्मान” से सम्मानित किया गया।

इस सम्मान से अलंकृत होते हुए, ओंकार प्रसाद ने स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया और इस महान अवसर पर उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।

ग्राम पंचायत मुड़पार ‘ब’ के सरपंच दिलेश्वरी विश्वनाथ जाहिरे ने कहा, “यह हमारे गाँव के लिए गर्व का क्षण है। इस प्रकार की उपलब्धियों से न केवल हमारे गाँव का नाम रोशन होता है, बल्कि यह हमारे गाँव के युवाओं को प्रेरणा भी प्रदान करती है। हम समस्त ग्रामवासियों की तरफ से ओंकार प्रसाद को उनकी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि यह उपलब्धि न केवल हमारे गाँव और क्षेत्र, बल्कि हर समाज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

इन्हें भी पढ़े