चौरसिया दिवस पर बुजुर्गों का शाल श्रीफल से हुआ सम्मान
(संजीत सोनवानी)
बहन बेटी युवाओं को आगे बढ़ाएं-डॉ. सुनील कुमार चौरसिया
अनूपपुर। नाग पंचमी चौरसिया दिवस की अवसर पर बुढार के समीप विक्रमपुर दुर्गा मंदिर प्रांगण में नागपंचमी महोत्सव एवं चौरसिया दिवस धूम-धाम से मनाया गया। चौरसिया समाज के संरक्षक एवं कार्यक्रम के संयोजक रविकान्त चौरसिया के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर डूमरकछार नगर परिषद के अध्यक्ष एवं जिला योजना समिति अनूपपुर के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया के मुख्य आतिथ्य,काशीराम चौरसिया की अध्यक्षता में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गयी। इस अवसर पर सर्वप्रथम चौरिषी महाराज एवं नाग नागिन की विधिवत पूजन व आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की वही,मंचासीन अतिथियों का माला पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। चौरसिया दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार चौरसिया ने कहा कि समाज में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को उनके मुकाम तक पहुंचाना समाज की पहली प्राथमिकता है,प्रतिभाशाली विद्यार्थी अपने समाज का नाम रोशन करें और समाज में संगठित होकर समाज के कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभाएं,समाज के विकाश पर रोशनी डालते हुए कहा कि समाज के लोग समाज के बहन- बेटी युवाओं को आगे बढ़ाये, उनके सामने आने वाली कठिनाइयों का समाधान कंधे से कंधा मिलाकर करें, सामाजिक बंधु सामाजिक कार्यों में बढ़कर कर हिस्सा ले इसके लिए जो भी समस्या आएगी एवं समस्याओं को यथा सम्भव दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
डॉ. सुनील कुमार चौरसिया ने कहा कि समाज के संरक्षक रविकांत चौरसिया बहुत अच्छे इंसान है,समाज सेवा का काम करते रहते हैं, समाज निरंतर प्रगति करें इसके लिए ये सदैव प्रयत्नशील रहते हैं, आपने मुझे यहां बुलाकर जो सम्मान दिया उसके लिए मैं अपने आप को गौवान्वित महसूस कर रहा हूं, समाज के हर कार्यक्रमों में मेरी सहभागिता बराबर रहेगी। समाज के संरक्षक रविकांत चौरसिया ने कहा कि डॉ. सुनील कुमार चौरसिया के अनुभव का लाभ समाज को मिलेगा आप सब लोग एकजुटता के साथ में रहेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब मध्य प्रदेश के चैरसिया समाज के सांसद विधायक मंत्री कार्यक्रम में शिरकत करेंगे समाज का विकास होगा और उनका मार्गदर्शन प्राप्त होगा,इस कार्यक्रम में जितने लोग उपस्थित हुए है बधाई के पात्र हैं जबका आभार है,समाज एक व्यक्ति से नहीं चलता सभी लोगों की आपसी सहभागिता रहती है तभी समाज का विकास होता है।
इन्हें किया गया शाल श्रीफल से सम्मानित
रविकांत चौरसिया,डॉ. सुनील कुमार चौरसिया, दद्दा हंशा चौरसिया, श्याम सुंदर चौरसिया, गणेश चौरसिया, बिहारी चौरसिया,शंकर चौरसिया, रामकृष्ण चौरसिया और समाज के वरिष्ठ जनों का शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया।
रामदयाल चौरसिया,बिहारी लाल चौरसिया,श्याम सुंदर द्वारिका चौरसिया, शंकर लाल रामकरण चौरसिया, गणेश चौरसिया, योगेश्वर,कौशल, रामनाथ, ओमती, उर्मिला चौरसिया, अशोक चौरसिया, प्रीतम,सुमित अवधेश एवं शहडोल संभाग के कई स्थानों से माता बहने बंधु बुजुर्ग बच्चे भारी है संख्या में कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबू चौरसिया और नरेश चौरसिया का विशेष योगदान रहा।

