गांधी जयंती पर व्यवहार न्यायालय परिसर पामगढ़ में झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया गया 

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तथा इस अवसर पर गांधी जी के सिद्धांतों को अमल करते हुए स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छ भारत मिशन को मूर्त रूप देते हुए व्यवहार न्यायालय परिसर पामगढ़ में झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया गया।

इस अवसर पर  शीलू केसरी जी न्यायिक मजिस्ट्रेट पामगढ़ श्यामलाल साडे अध्यक्ष अधिवक्ता संघ पामगढ़ मनोज खरे नोटरी अधिवक्ता संतोष खरे भारत भूषण बंजारे कौशल कश्यप देवव्रत कश्यप चंदन कुमार साहू शिव साहू पवन आनंद कश्यप कृष्ण कुमार साहू कृष्ण कुमार यादव जगदीश निर्मलकर दिनेश निर्मलकर सुरेंद्र बर्मन आदि अधिवक्तागण एवं न्यायालय कर्मचारी उपस्थित थे ।

इन्हें भी पढ़े